Jio Phone Prima 2: टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी जिओ की ओर से एक नया जियो फोन प्राइमा 2 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है जिओ की ओर से नया फोन लॉन्च किए जाने के बाद ग्राहकों में काफी उत्साह है यह फोन कोई मामूली तरीके का फोन नहीं है बल्कि स्मार्टफोन के कई फीचर्स इस मोबाइल पर मिलने वाले हैं वह भी किफायती दरों के साथ।

जिओ प्राइमा 2 एक स्मार्टफोन फीचर फोन है जो ग्राहकों को पूरी तरीके से नया अनुभव देने वाला है इसकी खूबसूरती और फीचर लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं यह फोन भारतीय बाजार में मात्र 2799 में लॉन्च किया गया है यह देखने में काफी आकर्षक व चलने में काफी आसान है अपनी शानदार फिनिशिंग के साथ यह एक बेहतरीन मोबाइल फोन है।
जिओ प्राइमा 2 नया मोबाईल:
जिओ कंपनी की ओर से जियो फोन प्राइमा 2 विभिन्न फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध है इसमें वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है इसके अलावा आपको फेसबुक, युटयूब तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अलावा यूपीआई की सुविधा भी मिल रही है।
जिओ प्राइमा मोबाइल युटुब फेसबुक पर गूगल वॉइस असिस्टेंट एप्स सपोर्ट करता है इसके अलावा जिओ टीवी, जियोसावन, जिओ न्यूज़, जिओ सिनेमा जैसे सभी जिओ एप्स आप चला सकते हैं
यूपीआई से पेमेंट करने की सुविधा भी इस मोबाइल फोन में उपलब्ध हैं इसके लिए आपको जिओ पे एप्लीकेशन का ऑप्शन दिया जा रहा है।
जिओ प्राइमा 2 फीचर्स:
- जिओ प्राइमा 2 4G KaiOS पर ऑपरेट होता है और क्वालकॉम प्रोसेसर लगा है
- यह मोबाइल फोन 512 एमबी रेम के साथ आता है
- इसमें सभी एप्लीकेशन को होस्ट करने के लिए 4GB के इंटरनल मेमोरी और 128GB तक के एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड सपोर्ट की जाती है
- मोबाइल फोन की स्क्रीन 2.4 इंच की एलसीडी स्क्रीन है
- मोबाइल की बैटरी 2000 एमएएच लगी हुई है
- इस मोबाइल में डिजिटल सेल्फी और रीयर कैमरा उपलब्ध है
सिर्फ 2799₹ में उपलब्ध:
जिओ डिजिटल कंपनी अपने सस्ते मोबाइल फोन के लिए जानी जाती है इस बार भी जिओ की ओर से लांच किया गया एक बेहतर स्मार्टफोन सिर्फ मात्र 2799 में मिल रहा है यह फोन कई सारे फीचर्स और एप्स को सपोर्ट करता है इस मोबाइल को आप अपने नजदीकी जिओ स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं।