NEET PG 2025: नीट पीजी -2025 के आवेदन शुरू, परीक्षा 15 जून को होगी, एडमिट कार्ड 11 जून को होंगे अपलोड

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड का एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस की ऑफिशल वेबसाइट पर नीत पीजी 2025 के आवेदन हेतु आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है विभाग की ओर से जारी किए गए वैकेंसी नोटिफिकेशन की तहत नीत पीजी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुके हैं योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन 7 मई रात 11.55 बजे तक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं

प्रवेश परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) की वेबसाइट पर गुरुवार से नीट-पीजी 2025 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

NEET PG 2025
NEET PG 2025

रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी अपने नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर और परीक्षण शहर को छोड़कर कोई भी व्यक्तिगत विवरण का करेक्शन 9 मई से 13 मई के मध्य कर सकता है।

प्री-फाइनल अपलोडेड इमेज का सेलेक्टिव करेक्शन 17 मई से 21 मई के मध्य रहेगा। जिसमे अभ्यर्थी अपने फोटोग्राफ हस्ताक्षर तथा अंगूठे के निशान का सुधार कर पाएंगे।

फाइनल अपलोडेड इमेज का सेलेक्टिव करेक्शन 24 मई से 26 मई के मध्य रहेगा। जिसमे अभ्यर्थी अपने फोटोग्राफ हस्ताक्षर तथा अंगूठे निशान का फाइनल करेक्शन कर पाएंगे इसके बाद करेक्शन का कोई भी मौका नहीं दिया जाएगा।

छात्र-छात्राओं को परीक्षा शहर की जानकारी 2 जून को वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड 11 जून को वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी होंगे।

एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि नीट-पीजी 2025 के लिए पात्रता में इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित है।

NEET PG 2025 परीक्षा 15 जून को होगी:

इस प्रवेश परीक्षा से संपूर्ण भारत के मेडिकल कॉलेज तथा नोटिफाइड हॉस्पिटल्स मे मे एमडी-एमएस का/पीजी डिप्लोमा कोर्सेज, पोस्ट एमबीबीएस के बाद डीएनबी पाठ्यक्रम, डायरेक्ट 6 वर्षीय डीआरएनबी पाठ्यक्रम एनबीईएमएस डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश दिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 15 जुलाई तक संभावित है।

Leave a Comment